Varanasi Crime News : हिंदू-धर्म, ब्राह्मण जाती एवं यूपी पुलिस के विरुद्ध ट्विटर और सोसल मीडिया पर अभद्र एवं भड़काऊ पोस्ट करने वाले संजय कुमार नामक दलित युवक को 2 महीने बाद वराणसी के मुगलसराय इलाके से साइबर सेल ने किया गिरफ्तार-

कुछ महीने पूर्व यानी 1 नवंबर 2021 को वाराणसी पुलिस को एक ट्विटर शिकायतकर्ता द्वारा सूचना प्राप्त हुई की- एक संजय राव ( @Sanjay007Rao ) नामक ट्विटर हैंडल के उपयोगकर्ता द्वारा लगातार ब्राह्मण समुदाय, हिंदू- धर्म एवं यूपी पुलिस के विरुद्ध गंभीर,अभद्र, अश्लील, हिंसक तथा भड़काऊ टिप्पणी से भरे पोस्ट एवं कमेंट किये जा रहे थे, जिसकी वजह से भारी मात्रा में समुदाय विशेष की भावनाएँ आहत हो रहीं थी, और समाज के लोगों का गुस्सा युवक के विरुद्ध भड़क चुका था, लगातार ट्विटर पर संजय राव नामक ट्विटर हैंडल के उपयोगकर्ता की गिरफ्तारी और उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की माँग तेज़ गति से उठ रही थी, हालाँकि, पहले तो वाराणसी पुलिस कार्यवाही करने में आना- कानी करती और उल्टा शिकायतकर्ता का नाम- नंबर व पता पूछ कर धमकाने एवं भयभीत करने का प्रयास करती नज़र आई, लेकिन ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा उग्रता पूर्ण कार्यवाही की जोरदार माँग उठने पर पुलिस प्रशासन को वाराणसी साइबर सेल को कार्यवाही के निर्देश देने हेतु मजबूर होना पड़ा था।

यह उसी ट्वीट पोस्ट का स्क्रीनशॉट है जिसमें एक तरफ- संजय कुमार नामक युवक का ब्राह्मण समुदाय के प्रति अभद्र एवं भड़काऊ पोस्ट वाला ट्वीट है, वही दूसरी तरफ़ संजय कुमार पर कार्यवाही की माँग करने वाले शिकायतकर्ता का ट्वीट था ( सुरक्षा कारणों एवं गोपनीयता बनाए रखने हेतु हमने शिकायतकर्ता का स्क्रीनशॉट नहीं डाला है ), फिर शिकायतकर्ता के ट्वीट के कॉमेंट में आया ADG Zone Varanasi का ट्वीट है जिसमें पुलिस उल्टा शिकायतकर्ता का नाम- पता व नंबर माँगने लगी थी, जिससे ब्राह्मण समाज का गुस्सा भड़का हुआ था।

महर्षि भृगु ब्राह्मण महासंघ नामक संगठन के अध्यछ श्री प्रकाश पांडेय ने दर्ज करवाया था मुकदमा

Image : श्री प्रकाश पांडेय, राष्ट्रीय अध्यछ- महर्षि भृगु ब्राह्मण महासंघ उत्तरप्रदेश

घटना की जानकारी मिलते ही, महर्षि भृगु ब्राह्मण महासंघ नामक उत्तरप्रदेश का ब्राह्मण संगठन युवक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करवाने हेतु आगे आया जिसमें उसके संस्थापक श्री प्रकाश पांडेय द्वारा वाराणसी साइबर सेल पर संजय कुमार नामक युवक पर गंभीर एवं कठोर धाराओं में मामला पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दबाव बनाया गया था।

2 महीनों के अथक प्रयासों के बाद चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के कालीमहल से दलित युवक को वाराणसी साइबर सेल ने दबोचा

Image : गिरफ्तार दलित युवक – साथ में गिरफ्तारी करने वाली साइबर सेल की टीम के अधिकारी

साइबर क्राइम थाने के अनुसार अलीगढ़ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और बीटेक करने के बाद से नौकरी की तलाश में था। हालांकि नौकरी नहीं मिलने पर कुंठित होकर दलित युवक ने सोशल मीडिया पर प्रदेशसरकार, ब्राह्मण जाती और हिंदुओं के खिलाफ भडकाऊ और कई अपमानजक पोस्ट किया था।

साइबर थाना प्रभारी राहुल शुक्ला के अनुसार दो नवंबर 2021 को साइबर क्राइम थाने में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से आरोपी की छानबीन में पुलिस की टीमें जुटी हुई थी। ट्विटर से काफी प्रयासों के बाद सूचना मिलने पर आईपी ऐड्रेस, सीडीआरआई, एमआईसीटीआर के गहन विश्लेषण के बाद आरोपी चंदौली के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत काली महाल निवासी संजय कुमार गुप्ता उर्फ संजय राव के बारे में जानकारी मिली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस की मदद से आरोपी को काली महाल से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान दलित अपराधी संजय कुमार ने बताया कि उसने इंफॉरेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री शिवानंद सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज अलीगढ़ से ली है। पुलिस को संजय ने बताया कि ट्विटर अकाउंट पर हिंदू धर्म और ब्राह्मणों को लेकर कई अपमानजनक पोस्ट किया गया है, जिसके कारण मेरा ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड हो गया है।

बीटेक के बाद कई बार नौकरी का प्रयास किया लेकिन नौकरी नहीं मिली, जिससे सरकार और व्यवस्था से काफी नाखुश रहा, इसलिए ट्विटर पर हिंदू धर्म, ब्राह्मण जाति और पुलिस के प्रति अपमानजनक बातें लिखकर पोस्ट की।

दलित युवा को मीना कोटवाल ने भड़काया, जिससे युवक के अंदर ब्राह्मण जाती और हिंदू धर्म के खिलाफ द्वेष उत्पन्न हुआ

दरसल, सोसल मीडिया पर ट्विटर एप के जरिए मीना कोटवाल नामक दलित युवती द्वारा लगातार एक खास जाती विशेष एवं सनातन धर्म को लेकर अभद्र एवं हिंसक पोस्ट व टिप्पणी उसके ट्विटर हैंडल @KotwalMeena से की जाती रहती है, युवती द्वारा कई बार हिंदू- देवी- देवताओं को लेकर गंभीर अभद्र टिप्पणी कर आम जनमानस की भावनाएं आहत करने का प्रयास किया जा चुका है, एवं आए दिन ब्राह्मण जाती को टार्गेट कर हिंसक एवं भ्रामक पोस्ट करती रहती है, युवती को राजनैतिक दलों का संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से युवती पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पाती एवं यदि कोई व्यक्ति मीना कोटवाल की अभद्रता के विरुद्ध आवाज़ उठाता है या फिर कार्यवाही करवाने का प्रयास करता है तब युवती विक्टिम कार्ड खेलना चालू कर देती है, और दलित होने का गलत फ़ायदा उठा कर खुद को शोषित एवं वंचित होने का रोना रोने लगती है, और सिंपैथी बटोरने का प्रयास करती है, इतने से भी बात नहीं बनती तो युवती उसके विरुद्ध आवाज़ उठाने वाले व्यक्ति पर फ़र्ज़ी SC/ST ( हरिजन एक्ट ) का मामला पंजीकृत करवा उसका मुँह बंद करवा उल्टा उसे ही जेल में डलवा देती है, सबसे बड़ी बात तो यह है की युवती खुद को दलितों और बहुजनों का मसीहा बताती है, खुद को स्वतंत्र पत्रकार बता कर आए दिन सवर्णों के खिलाफ भ्रामक खबरें पोस्ट करती है, इसका मुख्य कार्य दलितों को सोसल मीडिया के माध्यम से हिंदू धर्म और ब्राह्मणो के खिलाफ़ बर्गलाना और भड़काना होता है, अब आप सोचेंगे की आखिर पकड़े गए युवक- संजय राव का इस दलित युवती मीना कोटवाल से क्या कनेक्शन है तो ये भी जान लीजिये- प्रथम दृष्ट्या संजय राव नामक ट्विटर हैंडल द्वारा जो अभद्र एवं हिंसक पोस्ट की गयी थी वह कुछ इस प्रकार थी जो की आप ट्वीट पोस्ट के स्क्रीन शॉट में साफ देख सकते है, जो की ब्राह्मण जाती के विरुद्ध अभद्र ट्वीट है – सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की- ये पोस्ट मीना कोटवाल के ट्वीट के कॉमेंट सेक्शन में किया गया है, दलित युवक संजय कुमार मीना कोटवाल को ट्विटर से लेकर विभिन्न सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करता था और उसके विचारों से प्रेरित होकर ब्राह्मणों एवं हिंदू धर्म के विरुद्ध ऐसे अभद्र एवं विषैले पोस्ट करता था, जो की इस बात की गवाही देता है की- संजय राव ने ये टिप्पणियाँ मीना कोटवाल के विचारों और उसके भड़काऊ ट्वीट से प्रेरित होकर किया था।

Design a site like this with WordPress.com
Get started